1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जिस गाड़ी में कभी घूमते थे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, हो रही उस साधन की पुन: वापसी

जिस गाड़ी में कभी घूमते थे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, हो रही उस साधन की पुन: वापसी

एक ऐसी गाड़ी जिसमे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, नेता, अभिनात, IAS, IPS, डॉक्टर के साथ सभी VIP घूमा करते थे। जी हां इस कार का नाम है एम्बेसडर (Ambassador)। हिन्दुस्तान मोटर्स (HM) की ये कार एक बार फिर सुर्खियों में है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। एक ऐसी गाड़ी जिसमे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, नेता, अभिनात, IAS, IPS, डॉक्टर के साथ सभी VIP घूमा करते थे। जी हां इस कार का नाम है एम्बेसडर (Ambassador)। हिन्दुस्तान मोटर्स (HM) की ये कार एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि इस आइकॉनिक कार की इलेक्ट्रिक अवतार के साथ वापसी होने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, HM एम्बेसडर इलेक्ट्रिक बनाने पर काम कर रही है।

पढ़ें :- Actress Kusha Kapila Mercedes-Benz E Class : मर्सिडीज-बेंज ई क्लास की बनीं मालकिन,जानें कीमत और फीचर्स

साथ ही, कंपनी के पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल पर भी काम कर रही है। एम्बेसडर का इलेक्ट्रिक मॉडल चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाएगा। इस प्लांट को CK बिरला ग्रुप कंपनी हिंद मोटर फाइनेंशियल कॉर्प ऑफ इंडिया कंट्रोल करती है। ईटी के मुताबिक, HM के डायरेक्टर उत्तम बोस ने भी साफ किया है कि हिंदुस्तान मोटर्स इलेक्ट्रिक एम्बेसडर बनाने पर काम कर रही है। HM ने लास्ट एम्बेसडर कार 2014 में बनाई थी।

बता दें कि 2014 तक एम्बेसडर की शुरुआती कीमत करीब 4.21 लाख रुपए थी। वहीं टॉप वैरिएंट के लिए 6.40 लाख रुपए तक खर्च करने होते थे। इसे 25 वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसमें क्लासिक, ग्रैंड, अविगो शामिल थे। इसे कुल 13 कलर ऑप्शन में खरीद सकते थे। इस कार में 1817cc से 1995cc तक का इंजन दिया था। वहीं, ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती थी। इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था। इसका माइलेज 9.4 से 14 kmpl तक था। इस कार में 5 लोग बैठ सकते थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...