वाशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन बढ़ते बनाए हुए हैं, जबकि ट्रंप काफी पीछे चल रहे हैं। ट्रंप को पिछड़ता देख उनकी धार्मिक मामलों की सलाहकार पाउला वाइट ने एक प्रर्थना सभा शुरू की है, जो टोना—टोटका जैसा नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पाउला कह रही हैं, ‘मैंने जीत की गूंज सुनी है।
ईश्वर कह रहे हैं कि यह हो चुका है। इसके लिए मैंने सुना है जीत, जीत, जीत।’ वायरल हो रहे वीडियो में पाउला ने कहा कि ट्रंप को जिताने के लिए देवदूत प्रभु यीशू मसीह के नाम पर यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही वे लैटिन भाषा में भी कुछ प्रार्थनाएं करती हुई नजर आ रहीं हैं। वीडियो में वह कई बार बस यही दोहराती नजर आ रही हैं कि मैंने जीत की आवाज सुनी है।
पाउला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसका मजाक बना रहे हैं। इस वीडियो में पाउला कह रहीं हैं कि उन्होंने अफ्रीका से देवदूत बुलाएं हैं जो कि ट्रंप की जीत सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि बाइडन बहुमत के बेहद करीब हैं और ट्रंप लगातार चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।