नई दिल्ली: अगर आपको बर्फ में रहने वाले प्यारे पांडा का वीडियो देखना पसंद है, तो ये वीडियो भी आपको जरूर पसंद आएगा। आपको बता दें कि जिओ क्यूई जी (Xiao Qi Ji) नाम का एक छोटा सा क्यूट पांडा अब इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया है। अगर आप अबतक इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं।
आपको बता दें, अगस्त 2019 में, स्मिथसोनियन के राष्ट्रीय चिड़ियाघर ने छोटे जानवर का स्वागत किया। तब से चिड़ियाघर ने इस छोटे और क्यूट पांडा की हरकतों को दर्शाने वाले वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया और लोग जिओ क्यूई जी से प्यार करने लगे। इस छोटे पांडा का कोई भी ऐसा वीडियो नहीं है, जिसे आप देखना नहीं चाहेंगे। बल्कि, इसके हर वीडियो से आपको प्यार हो जाएगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने पूनम पांडे के साथ की गंदी हरकत, कैमरे के सामने उड़ीं ‘इज्जत की धज्जियां,आपका भी खुला रह जाएगा मुंह
इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह ये पांडा पत्थर की दीवार पर चढ़ने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि क्यूट पांडा पत्थप की दीवार पर चढ़ने के लिए काफी मेहनत कर रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे कोई चैलेंजे मिला हो। कि उसे इस दीवार पर किसी भी चतरह से चढ़कर दिखाना है। और आखिर पांडा अपनी कोशिश में कामयाब भी हो जाता है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि पांडा की मां भी उसके साथ नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं। साथ ही वीडियो को देखकर एक बच्चे का अपनी मां के प्रति प्रेम भी झलक रहा है।