लखनऊ। शनिवार को The SoulTalk द्वारा लखनऊ में कविता शायरी और मौशिकी की महफिल लगेगी जगह होगी। महफिल का नाम होगा सफर ए इश्क़, इसमें कुछ जाने माने साहित्यकारों के साथ साथ शहर और आस पास के क्षेत्रों से नए युवा कवि और रचनाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
सफर ए इश्क़ The SoulTalk एक मुहिम है, जो उत्तर भारत के सात शहरों में इस महफिल का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरुआत कल लखनऊ से होगी। इसके बाद अंबाला, जालंधर, सोलन, अमृतसर, शिमला और चंडीगढ़ में आयोजन होगा। कार्यक्रम के आयोजक आशीष द्विवेदी ने बताया कि उनका उद्देश्य साहित्य और कला का प्रचार प्रसार करना और छोटे शहरों के नए कलाकारों को मौका देना है।
शनिवार को दोपहर दो बजे Creators Studio Keshav Nagar में कार्यक्रम का आयोजन होना है। साहित्य प्रेमी इस महफिल में शिरकत कर आयोजन का लुफ्त उठा सकते हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप 8957920399 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।