लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को The SoulTalk द्वारा कविता शायरी और मौशिकी की महफिल लगी। महफिल में लखनऊ, बनारस, सुल्तानपुर और आस पास के शहरों से आए तमाम शायरों द्वारा खूबसूरत कविताएं और शायरी पढ़ी गई। महफिल के मुख्य अतिथि अभिलेख द्विवेदी रहे।
सफर ए इश्क़ The SoulTalk एक मुहिम है जो उत्तर भारत के सात शहरों में इस महफिल का आयोजन कर रही है जिसकी शुरुआत कल लखनऊ से हुई। इसके बाद अंबाला, जालंधर, सोलन, अमृतसर, शिमला और चंडीगढ़ में आयोजन होगा। कार्यक्रम के आयोजक आशीष द्विवेदी ने बताया कि उनका उद्देश्य साहित्य और कला का प्रचार प्रसार करना और छोटे शहरों के नए कलाकारों को मौका देना है।
कार्यक्रम में प्रज्वल, अंबुज, मुस्कान, ऋषभ, आदर्श, विक्रम मिश्रा, वैभव, दुष्यंत व्याकुल जैसे बहुत से शायरों ने अपनी कविता पढ़ी।