मुंबई। हॉरर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट एक बार फिर अपनी फिल्म के जरिए लोगों के होश उड़ाने वाले हैं। सोमवार को उनकी अगली फिल्म ‘घोस्ट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। फिल्म में सनाया ईरानी और शिवम भार्गव लीड रोल में हैं। सनाया पहली बार किसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। फिल्म ‘घोस्ट’ 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
बता दें कि फिल्म की कहानी एक प्रेत-आत्मा का खात्मा करने से जुड़ी है। सनाया और शिवम इस आत्मा से पीछा छुड़ाने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर विक्रम भट्ट ही हैं। वाशु भगनानी और विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सनाया ईरानी और शिवम भार्गव अपने-अपने किरदारों में काफी जंच रहे हैं।
बताते चलें कि डायरेक्टर विकरम भट्ट वैसे तो हॉरर फिल्म बनाने के लिए काफी मशहूर हैं। इससे पहले भी विकरम भट्ट ने ‘राज’, ‘1920’ और ‘हॉन्टेड 3डी’ जैसी फिल्मों से दर्शकों को खूब डराया था। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था।