1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP निकाय चुनाव का रास्ता साफ, CM योगी बोले-सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध

UP निकाय चुनाव का रास्ता साफ, CM योगी बोले-सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है।

पढ़ें :- Holi 2024 : पीएम मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी होली की बधाई

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है। विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है।‘

बता दें कि, यूपी निकाय चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि चुनाव की घोषणा कब तक हो सकती है। इस पर महाधिवक्ता की ओर से बताया गया कि अगले दो दिनों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 24 से 48 घंटे के अंदर यूपी में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।

 

 

पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने रामलला के दरबार में नवाया शीश, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...