1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय टेस्ट टीम में मिल रहे बदलाव के संकेत, जानें कौन हो सकता है बाहर

भारतीय टेस्ट टीम में मिल रहे बदलाव के संकेत, जानें कौन हो सकता है बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सही लोगों को लाया जाएगा, जो अच्छे प्रदर्शन के लिए सही मानसिकता के साथ उतरें।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट टीम में बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सही लोगों को लाया जाएगा, जो अच्छे प्रदर्शन के लिए सही मानसिकता के साथ उतरें।

पढ़ें :- आरसीबी वर्सेस एसआरएच मैच में कैसी रहेगी पिच और प्लेइंग-XI में किसे मिलेगा मौका? जानें पूरी डिटेल्स

कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि कुछ खिलाड़ी रन बनाने का जज्बा ही नहीं दिखा रहे हैं। कोहली ने कहा कि हम आत्ममंथन करते रहेंगे और इस पर बात होती रहेगी कि टीम को मजबूत बनाने के लिए क्या करना चाहिए। एक ही ढर्रे पर नहीं चलेंगे। हम एक साल तक इंतजार नहीं करेंगे।

आप हमारी सीमित ओवरों की टीम देखें तो हमारे पास गहराई है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। हालांकि, उनका इशारा चेतेश्वर पुजारा की ओर था, जिन्होंने फाइनल में 54 गेंद में आठ रन बनाए और अपने पहले रन के लिए 35 गेंद खेलीं। दूसरी पारी में उन्होंने 80 गेंद में 15 रन बनाए।

 

पढ़ें :- 'लंबे समय के बाद मैंने इतनी खराब गेंदबाजी देखी,' हार्दिक पंड्या को सुनील गावस्कर ने जमकर लताड़ा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...