टीवी और फिल्मों की जानी मानी दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का 18 नवंबर को निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के कारण एक्ट्रेस का 78 साल की उम्र में मौत हो गई.
Tabassum passed away: टीवी और फिल्मों की जानी मानी दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल (Tabassum Govil) का 18 नवंबर को निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के कारण एक्ट्रेस का 78 साल की उम्र में मौत हो गई. उनके बेटे होशांग गोविल ने अपनी मां की मौत की खबर की जानकारी एक दिन बाद दी.
आपको बता दें, बेटे होशांग ने बताया कि कल रात 8:40 पर मां को कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आया था और जिस कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. बेटे ने बताया कि उनकी मां ने परिवार को ये हिदायत दी थी कि उनकी मौत की खबर दो दिन बाद दी जाए.
“मेरी मां को राजकुमार की तरह रुखसती लेनी थी. इसलिए मैंने मां का अंतिम संस्कार (Funeral) होने के बाद मीडिया को ये खबर दी और उनकी अंतिम इच्छा को पूरा की. एक्ट्रेस के बेटे ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें गैस्ट्रो की समस्या थी और हम वहां जांच के लिए गए थे”.