1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इन प्रदेशों में हो सकती है भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इन प्रदेशों में हो सकती है भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अभी मार्च का महीना का आगाज ही हुआ है। लेकिन मई जून वाली गर्मी लोगों को सताने लगी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार हर बार के अपेक्षा ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इसके साथ मौसम वैज्ञानिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंताएं को बढ़ा दी है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Weather Update: अभी मार्च का महीना का आगाज ही हुआ है। लेकिन मई जून वाली गर्मी लोगों को सताने लगी है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार हर बार के अपेक्षा ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इसके साथ मौसम वैज्ञानिकों के साथ-साथ आम लोगों की भी चिंताएं को बढ़ा दी है।

पढ़ें :- यूपी समेत इन राज्यों में होगा भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि मौसम के तेवर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग भी की थी। जिसको लेकर चिंता भी जताई गई है। इस बार होली से पहले ही तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार तापमान तेजी से उछाल आया है। दिन का पारा सामान्य से सात डिग्री तक अधिक दर्ज किया जा रहा है। हालांकि रात का पारा जरूर कुछ जगहों पर सामान्य है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कई जगहों पर तो तापमान का पारा 40 डिग्री को छूने के बेकरार है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं। हालांकि कुछ जगहों पर 12 मार्च से अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है।

पढ़ें :- तमिलनाडु में बेमौसम बारिश ने लोगों को किया परेशान, मौसम विभाग ने जारी किए एडवाइजरी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...