1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. महिला यात्रियों के लिए बहुत सुरक्षित ये 3 जगह, यहां से करें सफर की शुरुआत

महिला यात्रियों के लिए बहुत सुरक्षित ये 3 जगह, यहां से करें सफर की शुरुआत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं। हांलाकि अब वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। तो लोगों के मन में डर थोड़ा कम हो गया है। अपने घरों में कई दिनों से बंद लोग अपने बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करने लगे हैं। महिलाओं को भी अपने मित्रों के साथ घूमने की चाहत हो रही हैं।

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

आपको बता दें, इसके लिए गर्ल गैंग को सुरक्षित माहौल की जरूरत हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो महिला यात्रियों के लिए बहुत सुरक्षित हैं और आप यहां खुलकर घूमने का आनंद ले सकेंगी।

गोवा

यदि आप युवा महिला हैं और अपनी गर्ल गैंग के साथ बहुत सारी मस्ती करने की योजना बना रही हैं तब तो आप गोवा भी जा सकती हैं। गोवा, एक ऐसी जगह है जहां सब अपनी मौज में डूबे रहते हैं, कोई किसी के जीवन में हस्तक्षेप नहीं करता और यहां अलग-अलग जगहों से महिलाएं आती ही रहती हैं। यहाँ आप सुन्दर नज़ारों के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का बख़ूबी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

मुन्नार

पढ़ें :- How to Store Green Coriander: इस तरह से स्टोर करें हरी धनिया हफ्ते भर तक रहेगी ताजा, न ही खराब होगी और न पीली पड़ेगी

सशक्त महिलाओं के विषय में बात हो और केरल का जिक्र न हो यह तो असंभव है । केरल में महिलाओं को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। मुन्नार केरल की खूबसूरत जगहों में से एक है। मुन्नार के चाय बागानों में घूमते हुए आपको अद्वितीय आनंद की अनुभूति होगी। साथ ही पर्वतों और बागानों के बीच आप खूबसूरत तस्वीरें भी निकाल पाएंगे।

गुवाहाटी

गुवाहाटी महिलाओं के लिए एक बहुत ही सुरक्षित शहर है । लोग यहां कामाख्या माता के दर्शन करने आते हैं। चूंकि यह शहर में माता के मंदिर के लिए इतना प्रसिद्ध तो महिलाओं के सम्मान का भी यहां के लोग अन्य जगहों के मुकाबले थोड़ा अधिक ख्याल रखते हैं। भारत की प्राचीन सभ्यता में रूचि रखती हैं तब तो आपको यहां बिल्कुल जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...