नई दिल्ली: गेमिंग ऐप्स का शौक रखने वाले उपभोक्ता हो सतर्क जाएं। साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 21 ऐडवेयर गेमिंग ऐप्स को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी के अनुसार ये 21 ऐप्स हिडेन ऐड्स फैमिली ट्रोजन का हिस्सा हैं।
आपको बता दें, कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में Google अभी भी एडवेयर गेमिंग ऐप्स की रिपोर्ट की करवाई कर रहा है। सेंसर टावर के दिए गए डेटा में बोला गया है कि ये 21 ऐप को ऐप स्टोर से कुल 80 लाख बार डाउनलोड किया गया है।
अवास्ट का दावा है कि इनमें से कई एडवेयर गेमिंग ऐप्स का प्रमोशनल कंटेंट यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर देखने को मिली। गूगल प्ले स्टोर से इन्हें डाउनलोड करने के उपरांत ये उन चीज़ों को नहीं दिखाती हैं, जिसे ये प्रमोट कर रही होती हैं, लेकिन ऐसा ज़रूर होता है कि ये यूज़र्स के फोन को फालतू के विज्ञापन से भर देती हैं।
हालांकि इनपर डाटा चोरी का आरोप नहीं लगा है. इन 21 ऐप्स को 8 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इन ऐप्स को लेकर कहा गया है कि इस तरह के ऐडवेयर में बाकी मैलवेयर से कम खतरनाक मैलिशियस कोड के साथ आते हैं.