नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आरसी), इंश्योरेंस सर्टीफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सर्टिफिकेट तत्काल नहीं दिखाने पर ताबड़तोड़ चालान करने की खबरें आ रही हैं। नया ऐक्ट लागू होने के बाद से देश भर में महंगे-महंगे चालान काटे जाने की खबरें आ रही हैं। कई खबरें सुनकर तो आपको हंसी भी आ जाएगी। एक ऐसी ही खबर थी कि दिल्ली में रहने वाले एक शख्स का चालान 23,000 रुपये का काट दिया गया। कमाल की बात है कि वह शख्स अपनी स्कूटी की कीमत ही 15,000 रुपये बता रहा है।
कई गुना बढ़ गई है जुर्माने की राशि
नए ट्रैफिक नियम लागू करने के बाद देशभर के अलग-अलग कोने में वाहन चालकों पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते हजारों रुपए का जुर्माना लग रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक ऑटो रिक्शा मालिक पर 47 हजार 500 रुपए का भारी जुर्माना किया गया है। पांच हजार रुपए बगैर लाइसेंस, दस हजार रुपए परमिट शर्त, दस हजार रुपए शराब पीकर वाहन चलाने, दस हजार रुपए वायु प्रदूषण, पांच हजार रुपए अनधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति देना और पांच हजार रुपए का जुर्माना बिना पंजीकरण के गाड़ी चलाने का था। दो हजार रुपए का जुर्माना वाहन का बीमा नहीं होने पर लगाया गया है।
इसके अलावा एक बाइक टैक्सी का 27 हजार और ऑटो चालक का 32 हजार रुपये का चालान किया गया है। ऐसी खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मीम और जोक्स बना रहे हैं। कई बॉलिवुड फिल्मों के सीन्स को भी नए नियमों से जोड़कर पेश किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर कई मजेदार विडियोज वायरल हो रहे हैं, आप भी देखिए और हां, ट्रैफिक रूल्स का पालन जरूर करें…
पुलिस वाले सब कुछ चेक कर रहे हैं।
After new challan news traffic police bi like… property ke papers bi dikha saale….😂😂#TrafficFine #Trafficviolation pic.twitter.com/r9xCvqaYgJ
— Safwan Bhatuk (@BhatukSafwan) September 4, 2019
डर का आलम, मैं क्या बताऊं तुम्हें?
When you're not wearing helmet and spot a cop #NewTrafficRules pic.twitter.com/ROoiyIqOSc
पढ़ें :- राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दान की बड़ी रकम, कही ये बातें...
— RS (@AwaraRish) September 4, 2019
यहां भी बैकबेंचर्स नहीं मानने वाले…
https://twitter.com/i/status/1168904721031192576