नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea अपने कॉम्पिटीटर्स को टक्कर देने के लिए कई प्लान्स पेश कर रही है। हर कोई ये जानना चाहता है कि कौन सा प्लान रीचार्ज कराना बेहतर होगा या कई लोग तो प्लान्स की वजह से अपने ऑपरेटर बदलने का भी सोच रहे हैं। अगर आप भी इसी असमंजस में हैं कि कौन सा रीचार्ज कराएं या क्या आपकी कंपनी आपको बेस्ट ऑफर दे रही है ।
Jio प्लान
सबसे पहले हम बात करेंगे जियो की क्योंकि टेलीकॉम सेक्टर में क्रान्ति लाने का श्रेय इसी कंपनी को जाता है। लेकिन अब ये कंपनी भी आपसे कीमत वसूलने का ऐलान कर चुकी है। हाल ही में IUC चार्ज पर ट्राई के फैसले के बाद जियो ने 222, 333 और 444 रुपये का ऑल इन वन प्रीपेड रिचार्ज शुरू किए। इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और जियो ऐप्स का सब्सिक्रिप्शन मिलेगा। इन प्लान्स में बेसिक डिफरेंस इनकी वैलिडिटी का है । दरअसल 222 वाले जियो के ऑल इन वन प्लान में 1,000 नॉन जियो मिनट और 2GB का डेली डाटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे। वहीं 333 रुपये में यही बेनेफिट्स आपको 56 दिन के लिये मिलेंगे।
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)
वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये के रिचार्ज प्लान में 2GB डाटा प्रति दिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन के मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और वोडाफोन प्ले ऐप का सब्सिक्रिप्शन भी मिलेगी।