नई दिल्ली: आप भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोरोना संकट के बाद बाइक की बढ़ी मांग से उत्साहित वाहन कंपनियां आने वाले महीने में कई दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है।
आप[को बता दें, कंपनियों की ओर से लॉन्च की जाने वाली बाइक में एंट्री लेवल से लेकर सुपर बाइक और स्कूटर भी शामिल हैं। अगर, कीमत की बात करें तो एंट्री लेवल बाइक की कीमत 56 हजार रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं बाजार में आने वाली बेहतरी बाइक के बारे में।
एडवेंचर बाइक के शौकीन के लिए केटीएम अगले महीने यानी दिसंबर में केटीएम 250 एडवेंचर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस बाइक में 248सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि बीएस6 कंप्लायंट है। केटीएम की इस अपकमिंग बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड के हिमालय से होगी।
इसमें लगे फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीएफटी डिस्प्ले लगा है। इसके साथ ही एबीएस, मोनोशॉक रियर, डुअल स्पोर्ट टायर समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं।
हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने एक्स एक्सपल्स 200टी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक में 199सीसी, ऑइल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 18बीएचपी की पावर और 16एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस बाइक को ऑफ-रोड और टूअरिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस बाइक की टक्कर अपाचे आरटीआर 160 से होगी।
अगर आप स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही लॉन्च होने वाली अप्रिलिया एसएक्सआर 125 को देख सकते हैं। इस बाइक में 125सीसी इंजन लगा होगा जो 9.4बीएचपी पावर और 8.2एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी ने इस साल ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में इस स्कूटर को शोकेस किया था।