1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ : अमृत महोत्सव में 5 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम, शहीदों के नाम एक दीप जलाने का आह्वान

लखनऊ : अमृत महोत्सव में 5 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम, शहीदों के नाम एक दीप जलाने का आह्वान

अमृत महोत्सव के तहत प्रातः 11 बजे 1090 चौराहा से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो गोमतीनगर चिनहट, मुंशी पुलिया, खुर्रम नगर, विकास नगर महानगर होते हुए पुनः 1090 पर समाप्त होगी। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम गोमती नगर के विराट खंड में सामूहिक भारत माता पूजन/ आरती व वंदे मातरम गायन का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भदौरिया के व्याख्यान से होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अमृत महोत्सव के तहत प्रातः 11 बजे 1090 चौराहा से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो गोमतीनगर चिनहट, मुंशी पुलिया, खुर्रम नगर, विकास नगर महानगर होते हुए पुनः 1090 पर समाप्त होगी। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम गोमती नगर के विराट खंड में सामूहिक भारत माता पूजन/ आरती व वंदे मातरम गायन का आयोजन अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भदौरिया के व्याख्यान से होगा।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

गुमनाम शहीदों को याद किया जाएगा

अमृत महोत्सव कार्यक्रम को दिशा देने हेतु विराट खंड में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रविवार को टंकी वाले पार्क के विराट खंड 4 में भारत माता की आरती और वंदे मातरम गीत सामुहिक गाना निश्चित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा झांकी निकाला जाएगा एवं राष्ट्रगीत भी गाया जाएगा। बैठक में यह आह्वान किया गया कि हम शहीदों के नाम प्रत्येक घर से एक एक दीप जलाने का निवेदन किया गया है। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश ने की। इस अवसर पर राजेश , अनिल , वालकेश्वर आदि लोगों ने भाग लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...