मुंबई। हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड शो ‘आईफ़ा अवार्ड्स 2019’ (IIFA Awards 2019) में बुधवार की रात बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। सितारों से सजी इस महफिल में स्टाइल और फ़ैशन का जलवा देखने को बन रहा था। इस अवार्ड शो में सबसे ज़्यादा दीपिका पादुकोण चर्चा में बनी रही। आइये देखते हैं इस अवार्ड शो में कौन किस स्टाइल में नज़र आया।
सबसे पहले बात करें कैटरीना कैफ की तो उन्होंने परफार्मेंस से आग तो लगा ही दी थी। लेकिन उनका ग्रीन कार्पेट लुक भी कमाल का लग रहा था। सिल्वर कलर की ड्रेस में कैटरीना बहुत सुंदर लग रही हैं। डीप वी नेक ब्लाउज की लंबी स्लीव्स के साथ फ्रंट थाई हाई स्लिट सिल्वर सिकुइंस बीड्स जड़े लहंगे में कैटरीना खूबसूरत लग रहीं हैं। गले में पहना नेकलेस उनके लुक को कांप्लिमेंट देेने के लिए बिल्कुल फिट है।
आलिया भट्ट का सल्ट्री लुक उन्हें बहुत ही शानदार बना रहा है। आलिया की ड्रेस को माला अग्नानी ने न्यूड कलर की ड्रेस को डिजाइन किया हुआ है और मेकअप आर्टिस्ट पुनीत ने बालों में मेसी ब्रेड के साथ न्यूड मेकअप किया है।
सबके दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आइफा के मंच पर मरून कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई। माधुरी ने मैचिंग लिपस्टिक, बड़ी इयरिंग्स और मेसी पोनी टेल में बहुत ही शानदार लग रही है।
https://www.instagram.com/p/B2j8Y1knlHy/
इसके अलावा एवरग्रीन रेखा अपने पुराना अंदाज से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है। बालों में गजरा लगाए और सिल्क की कांजीवरम ग्रीन और पिंक कलर की साड़ी में हमेशा की तरह रेखा खूबसूरत और रैविंशिंग लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B2kB9J0HXHT/