1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान की कार चुरा ले गये चोर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और सबसे सफल कप्तान की कार चुरा ले गये चोर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को वन डे क्रिकेट में दो-दो विश्व कप दिलाने वाले और सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग के घर चोरी हो गई है। उनके घर में कुछ चोर घुस गये और उनकी कार चुरा कर ले गये।  पुलिस उनकी गाड़ी और चोरों को ढूंढ़ने में लगी हुई थी और बाद में कार मेलबर्न के कांबरवेल एरिया में मिली। दो लोग कार में थे, जो फरार हो गए हैं और पुलिस अभी भी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मुकेश की जगह आवेश को मौका

रिकी पोंटिंग दुनिया के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 77 टेस्ट, 229 वनडे इंटरनैशनल और 17 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 टेस्ट, 164 वनडे इंटरनैशनल और 7 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं।

बल्लेबाज के तौर पर भी पोंटिंग का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में 51.85 की औसत से 13,378 रनए वनडे में 42.03 की औसत से 13,704 रन बनाए हैं। उनके खाते में 41 टेस्ट और 30 टेस्ट सेंचुरी ठोकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...