1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 108MP वाला Xiaomi का यह धांसू फोन बाजार में छाने को तैयार, मिलेगी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी

108MP वाला Xiaomi का यह धांसू फोन बाजार में छाने को तैयार, मिलेगी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी

Xiaomi ने पिछले महीने 11T और 11T Pro स्मार्टफोन्स का ग्लोबल लॉन्च इवेंट रखा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगी। सितंबर के आखिर में 11T प्रो के इंडियन वेरियंट को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। Xiaomi ने पिछले महीने 11T और 11T Pro स्मार्टफोन्स का ग्लोबल लॉन्च इवेंट रखा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप सीरीज को भारत में भी जल्द लॉन्च करेगी। सितंबर के आखिर में 11T प्रो के इंडियन वेरियंट को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर देखा गया था। अब यह फोन IMEI डेटाबेस में भी नजर आया है। इन दोनों लिस्टिंग के बाद से यह लगभग तय हो चुका है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी।

पढ़ें :- डीडी न्यूज का Logo के केसरिया रंग पर बवाल, TMC सांसद बोले- 'यह अब प्रसार भारती नहीं है, यह प्रचार (प्रेपोगेंडा) भारती है!'

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने फोन की IMEI लिस्टिंग का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। इस स्क्रीनशॉट में 11T Pro का इंडियन वेरियंट लिस्ट है और इस फोन का मॉडल नंबर 2017113SI है। इन लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च के कारण इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी पहले से ही उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...