80 के दशक में फिल्मों में सिर्फ 3 किरदार हुआ करते थे हीरो, हीरोइन और विलेन। इस बात से तो कोई शक नहीं लेकिन आज हम आपको उस समय के ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने परदे पर अबतक सबसे ज्यादा रेप सीन किए हैं। आपको जान कर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि “मुझे और रंजीत जैसे कलाकारों को फिल्म में आप यूं समझ लीजिए कि केवल रोल इसलिए ऑफर किया जाता था क्योंकि उसमे रेप सीन की डिमांड होती थी।
मुंबई: 80 के दशक में फिल्मों में सिर्फ 3 किरदार हुआ करते थे हीरो, हीरोइन और विलेन। इस बात से तो कोई शक नहीं लेकिन आज हम आपको उस समय के ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने परदे पर अबतक सबसे ज्यादा रेप सीन किए हैं।
आपको जान कर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि ‘मुझे और रंजीत जैसे कलाकारों को फिल्म में आप यूं समझ लीजिए कि केवल रोल इसलिए ऑफर किया जाता था क्योंकि उसमे रेप सीन की डिमांड होती थी।
अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये स्टार विलेन कौन हैं जो सिर्फ अपने बैड रोल के लिए ही जाना जाता था। तो हम आपको बता दें ये स्टार विलेन कोई और नहीं बल्कि प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) हैं। आपको बता दें प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का कहना था कि, मैं भले ही कद-काठी और शक्ल से इतना बुरा नहीं रहा था लेकिन कभी भी किसी डायरेक्टर ने मुझे हीरो का रोल ऑफर नहीं किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- चलते लाइव शो में Hunarbaaz ने दिखाया कुछ ऐसा स्टंट, देख Hema Malini की निकल गई चीख
इस बात का अफसोस तो मुझे हमेशा होता है लेकिन मेरे फैंस ने मुझे विलेन के तौर पर ही इतना स्टारडम दिया कि मुझे ऐसे रोल करने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती थी।” दरअसल, दोस्तों हम उस सबसे बड़ा रेपिस्ट फिल्मी सितारे की बात कर रहे हैं जिसने नरगिस से लेकर हेमा मालिनी तक को नहीं छोड़ा। ये और कोई नहीं बल्कि फिल्मी जगत के सुपरविलेन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) हैं।
प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) साहब की विलेन इमेज उनकी 3-4 फिल्मों के बाद से ऐसी ही बन गई कि उन्हें केवल विलेन या रेप सीन के लिए ही कास्ट किया जाने लगा।
हाल ही में पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रहे तीसरे अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी महोत्सव में प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) भी शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपने फिल्मी करियर के बारे में कुछ दिल्चसप बाते शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि “80 के दशक में रिलीज़ होने वाली ज्यादातर फिल्मो में स्टोरी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए रेप सीन डाला जाता था।”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ऐसे रेप सीन की डिमांड के चलते ही देश के सबसे बडे रेपिस्ट को कास्ट किया जाता था जिसमें प्रेम चोपडा (Prem Chopra) के अलावा रंजीत और अमरीश पुरी जैसे विलेन भी शामिल थे। प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने बताया कि ‘मैं घर से सिर्फ बॉलीवुड में काम करने की इच्छा लेकर ही आया था। जोकि मुझे मिला भी और इतना मिला कि आजतक मेरे पास काम की कमी नहीं हुई।
एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा भी आया था जब असल जिंदगी में भी लोग मुझे एक रेपिस्ट की नज़रो से देखने लगे थे। 80 के दशक में भले ही हीरो और विलेन की पॉपुलैरिटी लगभग बराबर ही हो लेकिन फिर भी हीरो के फैंस की लाइन हमारे रूम से ज्यादा लंबी लगा करती थी।
View this post on Instagram
मुझे विलेन या यूं कह लीजिए रेपिस्ट के तौर पर लोगों ने बडी ही आसानी से एक्सेप्ट कर लिया था। कुछ फिल्में करने के बाद मैंने ये सोचना बंद कर दिया था कि समाज और लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे। प्रेम चोपडा (Prem Chopra) ने कहा कि फिल्मों में केवल तीन ही किरदार होते थे जिसमे हीरो, हीरोइन और विलेन ही लीड रोल में होते थे। मैं कभी हीरो नहीं बन पाया और इस बात का गम तो मुझे हमेशा से रहा था लेकिन मैं विलेन बना इस बात की मुझे बेहद खूशी है।
मैं खुशनसीब था कि उस दौर में फिल्मों को हिट कराने में विलेन की भूमिका भी बडी महत्वपूर्ण हुआ करती थी। आपको बता दें कि प्रेम चोपडा (Prem Chopra) अपने फिल्मी करियर में 400 बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं जिसमें से उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में हीरोइनो का रेप किया है।