1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. ये देसी क्रीम चेहरे के निखार के लिए होता है लाभकारी

ये देसी क्रीम चेहरे के निखार के लिए होता है लाभकारी

महिला हो या पुरुष आज कल हर किसी को सुंदर दिखना होता है। अक्सर 30 की उम्र के बाद खूबसूरती कम होने लगती है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

महिला हो या पुरुष आज कल हर किसी को सुंदर दिखना होता है। अक्सर 30 की उम्र के बाद खूबसूरती कम होने लगती है|

पढ़ें :- How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

होममेड क्रीम बनाने कि सामग्री

एलोवेरा जेल, चावल, कोकोनट ऑयल, रोज वॉटर, एक कंटेनर क्रीम को रखने के लिए

चावल लेना है और इसे अच्छे से धोकर साफ करना है। इसके बाद कुछ देर के लिए चावल को पानी में भिगोकर रख दें।

फिर चावल को पानी से निकाल लें और अलग रख लें। इसके बाद एक मिक्सर जार लें पीस कर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।

पढ़ें :- Use these lip colors in summer: गर्मियों में इन लिप कलर को करें यूज, लुक चेंज करने साथ लगाएगा खूबसूरती में चार चांद

इसके बाद चावल से बनें इस पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, गुलाब जल और कोकोनट ऑयल डालें और इसे जार में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

पूरी प्रक्रिया संपन्न करने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई कर दे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें| उसके बाद चेहरे को धो ले|

यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करें|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...