1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वैक्सीन और इंसुलिन को सुरक्षित रखेगी एकेटीयू के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट ने बनाई गई ये डिवाइस

वैक्सीन और इंसुलिन को सुरक्षित रखेगी एकेटीयू के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट ने बनाई गई ये डिवाइस

शुगर रोगियों के लिए रामबाण कहा जाने वाला इंसुलिन और तमाम तरह की वैक्सीन के स्टोरेज और दूरदराज ग्रामीण इलाकों में पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। यदि तापमान ज्यादा हुआ तो इंसुलिन और वैक्सीन के खराब होने का खतरा रहता है। मगर अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। शुगर रोगियों के लिए रामबाण कहा जाने वाला इंसुलिन और तमाम तरह की वैक्सीन के स्टोरेज और दूरदराज ग्रामीण इलाकों में पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। यदि तापमान ज्यादा हुआ तो इंसुलिन और वैक्सीन के खराब होने का खतरा रहता है। मगर अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग के डॉ. आकाश वेद और पीएसआईटी कानपुर के डॉ. प्रणय वाल ने एक खास तरह की डिवाइस बनायी है। इस डिवाइस से न केवल इंसुलिन और वैक्सीन का सुरक्षित स्टोरेज हो सकेगा बल्कि सुदूर गांवों में भी इसे आसनी से बिना खराब हुए ले जाया जा सकेगा। फिलहाल इसका फील्ड परीक्षण चल रहा है। वहीं, यूएस पेटेंट के लिए पंजीकरण किया गया है।

पढ़ें :- मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें: मायावती

तापमान रहेगा सामान्य

किसी भी वैक्सीन और इंसुलिन को सुरक्षित रखने के लिए उसे 2 से 8 डिग्री तापमान में रखना आवश्यक होता है। इससे कम या ज्यादा पारा होने पर वैक्सीन और इंसुलिन के खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में अभी तक इन्हें फ्रीज में रखा जाता है। खासकर गांवों में वैक्सीन को थर्माकोल में बर्फ का इस्तेमाल करके ले जाया जाता है। इस दौरान कई बार वैक्सीन खराब हो जाती है। ऐसे में यह डिवाइस काफी कारगर सिद्ध होगी। क्योंकि इस डिवाइस में तापमान दो से 8 डिग्री के बीच रहेगा।

पल्टियर मॉड्यूल पर बनाया

इस डिवाइस को पल्टियर मॉड्यूल पर बनाया गया है। यानी यह एक सतह को ठंडा तो दूसरी सतह को गर्म रखेगा। इसमें तापमान दो से आठ डिग्री के बीच बना रहेगा। इस डिवाइस में बैटी का उपयोग किया गया है। करीब वैक्सीन की 60 वॉयल इसमें स्टोरेज की जा सकेगी। साथ ही यह पोर्टेबल है। जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकेगा। फिलहाल इस डिवाइस की कीमत 3 हजार रूपये रखी गयी है। इस डिवाइस के बनने से जहां स्वास्थ्य विभाग को बेशकीमती वैक्सीन और इंसुलिन को रखने में आसानी हो जाएगी वहीं, गांवों तक वैक्सीन सुरक्षित पहुंचेगी।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Death : मुख्तार की मौत पर भड़के अखिलेश, बोले-जो हुकूमत जिंदगी की न कर पाये हिफ़ाज़त उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...