1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करने वाला है ये तेज गेंदबाज

शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करने वाला है ये तेज गेंदबाज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अब बड़ी हो गई हैं। उनकी बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी भी सुर्खियां बटोरने लगी हैं। अक्सा इस समय अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इनके परिवार से एक खबर आ रही है। खबर ये है की शाहिद अफरीदी के यहां शाहीन अफरीदी के परिवार की तरफ से अक्सा से सगाई का प्रपोजल भेजा गया था, जिसे शाहिद अफरीदी के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि दोनों परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

पढ़ें :- ब्रायन लारा ने वियान मुल्डर से कहा- तुम्हें 400 रन बनाना चाहिए था रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैं...

इस मुद्दे पर अफरीदी के परिवारों वालों ने कहा है कि चूंकि शाहीन इस समय क्रिकेट खेलने में बिजी हैं और अक्सा अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं तो ऐसे में इंगेजमेंट की घोषणा ऑफिशियली तौर पर नहीं की गई है। उनके मुताबिक इंगेजमेंट जल्दी हो सकती है जबकि शादी अगले दो साल में हो सकती है। उनके मुताबिक, शाहीन का प्रपोजल शाहिद अफरीदी के घर वालों ने स्वीकार कर लिया है और अक्सा की पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज खलते हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20I: आज 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम करने उतरेगी इंडिया विमेंस टीम; जानिए कब, कहां देख पाएंगे मैच

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...