WWE में जहां कलिस्टो, रे मिस्टीरियो जैसे कम लम्बाई के रेसलर है, वहीं कंपनी में पांच ऐसे भी रेसलर है, जिनकी हाईट करीब 7 फिट के आसपास है. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में कंपनी के पांच ऐसे रेसलरों के बारे में ही बताएंगे, जो काफी ज्यादा लम्बे हैं.
भारत के द ग्रेट खली फिलहाल WWE से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले काफी समय से कंपनी में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वह कंपनी का एक बड़ा चेहरा रह चुके हैं. अपने समय में वह कंपनी के सबसे लम्बे रेसलर थे. खली की लम्बाई करीब 7 फिट 1 इंच की है.
केन काफी लम्बे समय से WWE में बने हुए है. वह कंपनी से अंदर-बाहर होते रहते हैं, लेकिन फिर भी वह कंपनी का एक बड़ा नाम है. इनकी लम्बाई काफी अच्छी है. केन करीब 7 फिट के है.
बिग शो का आकर जितना बड़ा है, उतनी ही उनकी लम्बाई भी है. बिग शो की लम्बाई 7 फिट है. वह WWE में कई दिग्गज रेसलरो को हरा चुके हैं. बिग शो भी पिछले काफी समय से WWE से बाहर चल रहे हैं.
बिग कैश का नाम भी WWE के सबसे लम्बे रेसलरों में लिया जाता है. उनकी लम्बाई ही 7 फिट है, लेकिन फिलहाल वह कंपनी से बाहर चल रहे हैं. हालाँकि, वह अपनी ताकत का नमूना रिंग में कई बार दिखा चुके हैं.
WWE में सबसे ज्यादा ताकतवर रेसलर की बात की जाये, तो निश्चित रूप से इसमें सबसे पहला नाम ब्राउन स्ट्रोमैन का ही आता है. वह WWE के मोंस्टर हैं और कई बार अपनी ताकत का नमूना पेश कर चुके हैं. बता दें, कि उनकी लम्बाई 6.8 फिट है