1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जियो सिनेमा का यह प्लान छह माह के लिए मिल रहा है मुफ्त, ऐसे उठाएं लाभ

जियो सिनेमा का यह प्लान छह माह के लिए मिल रहा है मुफ्त, ऐसे उठाएं लाभ

जियोसिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पूरे साल का प्लान 999 रुपये में मिलता है। जिसमें उपयोगकर्ता को जियोसिनेमा की प्रीमियम शोज का एक्सेस मिल जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जियोसिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पूरे साल का प्लान 999 रुपये में मिलता है। जिसमें उपयोगकर्ता को जियोसिनेमा की प्रीमियम शोज का एक्सेस मिल जाता है।

पढ़ें :- Chandrayaan-3 Mission: 'प्रज्ञान-विक्रम से नहीं मिल रहा सिग्नल', एक्टिव नहीं हुए तो ISRO का ये होगा अगला कदम

जियोसिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर एक से एक नए-नए फिल्मों और बेहतरीन वेब शोज को जोड़ रहा है। इसी क्रम में जियो सिनेमा ने वूट के पेड कंटेंट को शामिल कर लिया है। इसके खिलाफ वूट पेड सब्सक्राइबर्स शिकायत कर रहे थे।

ऐसे यूजर्स को जियो सिनेमा की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। इस राहत के तौर पर वूट यूजर्स 6 माह तक फ्री में जियोसिनेमा देख पाएंगे।रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले दिनों में जियोसिनेमा का वूट के साथ मर्जर किया जा सकता है।

इसके बाद इसका नाम बदलकर जियो वूट हो जाएगा। बता दें कि अभी इसे जियोसिनेमा के नाम से जाना जाता है, जिस पर फ्री में टाटा आईपीएल का प्रसारण किया गया था। वही फीफा वर्ल्ड कप का भी प्रसारण किया गया था।

कंपनी तेजी से जियोसिनेमा का प्रसार कर रही है।सबसे पहले जियो सिनेमा वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद सिनेमा हेल्थ सेंटर पर जाना होगा, जहां रिपोर्ट एन इशू पर क्लिक करना होगा।

पढ़ें :- भारत में आईफोन खरीदने के लिए उमड़ी भारी भीड़, इस शख्स के हाथ लगा सबसे पहला iPhone 15 Pro Max

इसके लिए आपसे वूट सब्सक्रिप्शन वाली इमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।फिर आपको वूट मेंबरशिप के पेमेंट प्रूफ की डिटेल देनी होगी।वूट मेंबरशिप की पेमेंट डिटेल दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके ईमेल पर फ्री जियो सिनेमा का प्रोमो कोड आ जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...