1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. इस राज्य के कर्मचारियों ने 16 अक्टूबर तक नहीं लगवाई वैक्सीन तो दफ्तर में ‘Entry’ होगी बैन

इस राज्य के कर्मचारियों ने 16 अक्टूबर तक नहीं लगवाई वैक्सीन तो दफ्तर में ‘Entry’ होगी बैन

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने शुक्रवार को एक बड़ा आदेश जारी किया है। कहा है कि दिल्ली सरकार के जिन कर्मचारियों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। वह 16 अक्टूबर से दफ्तर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।डीडीएमए (DDMA) ने जारी आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को 16 अक्तूबर से तब तक दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने शुक्रवार को एक बड़ा आदेश जारी किया है। कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के जिन कर्मचारियों ने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। वह 16 अक्टूबर से दफ्तर में प्रवेश नहीं पा सकेंगे।

पढ़ें :- आप ने बीजेपी, तिहाड़ जेल प्रशासन, दिल्ली के उपराज्यपाल पर लगाया गंभीर आरोप, सीएम केजरीवाल को दी जा रही है धीमी मौत

डीडीएमए (DDMA) ने जारी आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government)  के कर्मचारियों को 16 अक्तूबर से तब तक दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी। जब तक कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज न लग जाए। आदेश में बताया गया है कि डीडीएमए (DDMA)  की 29 सितंबर को हुई बैठक में सभी सरकारी कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों और शिक्षकों व सभी स्कूल या कॉलेज स्टाफ के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी होगा। क्योंकि, ये लोग आम लोगों के लगातार संपर्क में आते रहते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...