लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार दिवाली पर पटाखे नहीं जलेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) के निर्देश के बाद इन 13 शहरों में पटाखा बेचने पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
जिन शहरों में पटाखे नहीं जलाने के निर्देश दिए गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं। वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को लेकर एनजीटी ने ये निर्देश दिए हैं।
वहीं, एनजीटी के इस निर्देश के बाद इन शहरों में पटाखे की दुकानों को बंद कराया जाने लगा है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है उन्होंने कहा है कि शहर में पटाखे की सभी दुकानें बंद कराई जाएं। जो लोग नहीं मानते हैं, उनके पटाखों को जब्त किया जाए।