नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही फिल्म इंडस्ट्री की वो डांसिंग स्टार बन चुकी हैं जिनके सामने अब अच्छे-अच्छे डांस करने से घबराते हैं। नोरा के मूव्स, बेहतरीन डांस, उस पर उनकी अदाएं, एक्ट्रेस ने अपने डांस से सबको दीवाना बना रखा है। नोरा जल्द ही वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा के साथ ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका भी एक डांस नंबर होगा जिसका टीजर आज जारी कर दिया गया है। गाने का नाम है ‘गर्मी’।
इस गाने में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का अंदाज देखकर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी खुद को नहीं रोक पाते हैं और कहते हैं, “अरे यार कोई एसी चला दो। नोरा फतेही (Nora Fatehi Video) और वरुण धवन के इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और बादशाह ने मिलकर गाया है। खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग पर 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं। साथ ही इस गाने को लेकर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D)’ में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म को रेमो डिसूजा (Remo D’souza) ने डायरेक्ट किया है, वहीं यह फिल्म टी सीरीज के बैनर तले बनी है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।