1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Threat To Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

Threat To Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी वाला एक पत्र मिला था। जिसके बाद पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी, वहीं अब पुलिस के हत्थे आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी की उम्र  60 साल बताई जा रही है । पुलिस का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर में प्रवेश करते ही राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चिट्ठी इंदौर में एक मिठाई की दुकान के बाहर मिली थी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Threat To Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी वाला एक पत्र मिला था। जिसके बाद पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी, वहीं अब पुलिस के हत्थे आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी की उम्र  60 साल बताई जा रही है । पुलिस का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर में प्रवेश करते ही राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चिट्ठी इंदौर में एक मिठाई की दुकान के बाहर मिली थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहले चरण की 102 सीटों पर थमा प्रचार, मतदान 19 अप्रैल को

 पुलिस के अनुसार, पत्र भेजने वाले आरोपी की पहचान दयासिंह उर्फ ऐशीलाल झाम के रूप में हुई है। दयासिंह उर्फ ऐशीलाल झाम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। लेकिन जब आरोपी को पुलिस की आने की सुचना मिला तो वह भागने की फिराक में था। मौके पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस बोली- पत्र क्यों भेजा

इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त निमिष अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि झाम को रासुका के तहत जेल भेजा जाए। साथ ही निमिष अग्रवाल ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि आखिर वह व्यक्ति इस तरह से धमकी क्यों दिया था।

बता दें कि पूरा मामला नवंबर 2022 का है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद इंदौर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच पड़ताल शुरू की गई थी।

पढ़ें :- 'चुनावी बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी उगाही की स्कीम,' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...