सोनौली: गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय मार्ग पर भारत से नेपाल जाने वाली मालवाहक ट्रकों से पैसे लेकर वसूली करने के आरोप में सोनौली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर के निकट कोतवाल सोनौली ने रंगे हाथ एक युवक को ट्रक को आगे कराकर रुपये लेते हुए पकड़ा और उसकी निशानदेही पर उसी के साथ मिलकर कटिंग कराने वाले उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह लोग ट्रक चालकों को गुमराह कर उनसे सेटिंग करते है, ट्रक चालकों से गाली गलौज करना, धमकी देकर पैसा वसूलना और रात के अंधेरे में पीछे से गाड़ी निकाल कर सोनौली कस्बे में पहुंचा देते थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि संतोष जायसवाल, रमेश विश्वकर्मा व अशरफी लाल तीनों मिलकर कटिंग कराने का कार्य करते थे।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ 384, 504, 506 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। साथ ही ओवर टेक कर भाग रहे छह वाहनों को सीज करते हुए छह ट्रकों का चालान किया गया।