सोनौली : सोनौली इमिग्रेशन अधिकारियी ने एक तिब्बती नागरिक को बिना पासपोर्ट बीजा के पकड़ा,तिब्बती नागरिक भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था।
शनिवार को दिल्ली से पोखरा जाने वाली बस मे जांच के दौरान एक तिब्बती नागरिक को भाषा के शक पर पूछताछ किया गया तो पता चला तिब्बती नागरिक है,उस के पास से भारतीय निर्वाचन कार्ड और आधार कार्ड भी मिला,पूछताछ मे आरोपी ने बताया उस का नाम ताशी नाम गे भूटिया पुत्र नवांग टेशरीग निवासी तिब्बत, नेपाल में शरणार्थी के रूप मे पोखरा मैं रह रहा था दिल्ली के एक एजेंट से मिलकर भारतीय निर्वाचन कार्ड 15000 रुपये देकर बनवा लिया। आरोपी दिल्ली मे पढ़ाई कर रहा था,इस के पहले भी एक तिब्बती नागरिक को सोनौली मैं पकड़ा गया था।
सोनौली कोतवाली प्रभारी विजय राज सिंह ने बताया कि आरोपी के ऊपर 14 विदेशी विषयक अधिनियम और 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा