मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा ही अपने डांस मूव्स, एक्शन और फिल्मों से फैन्स को इंप्रेस करते आए हैं। वहीं अब एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ से टाइगर फैन्स के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। इन दिनों टाइगर और श्रद्धा कपूर फिल्म बागी 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। टाइगर लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से फिल्म की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा कर रहे हैं।
टाइगर ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागी 3 से अपना लुक फैन्स के साथ साझा किया है। फोटो में टाइगर स्लीवलेस जैकेट पहने हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। टाइगर ने अपनी स्लीवलेस जैकेट को कार्गो पैंट के साथ कैरी किया है। सनग्लासेस लगाए टाइगर काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो देखकर कहा जा सकता है कि बागी 3 में टाइगर का किरदार उनकी इस लुक की तरह काफी शानदार होगा।
टाइगर ‘बागी 3’ में लीड रोल में नजर आएंगे उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर लीड रोल में नज़र आएंगी। इन दोनों के अलावा फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम रोल में नज़र आएंगे। बता दें कि टाइगर की ये फिल्म 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी।