जम्मू। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए, कुछ दिन में पीओके से ही भारत में शामिल होने की मांग उठेगी। बीजेपी ने जम्मू जन संवाद के दौरान पीओके के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए, पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के कब्जे में नहीं।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा।’ बता दें कि मोदी सरकार ने संसद में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है। पीओके के बारे में और संकेत देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ मौसम बदल चुका है और हमारे चैनल्स मुजफ्फराबाद-गिलगिट का तापमान, दर्जा हरारत बता रहे हैं।
ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है। इसलिए वे कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमादा हैं।’ हाल के दिनों पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों द्वारा मारे गए सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि दी।