6 जून: चंद्र ग्रहण समय
परमग्रास चन्द्र ग्रहण: 12 बजकर 56 मिनट 16 सेकण्ड्स
उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श: 2 बजकर 32 मिनट 10 सेकण्ड्स
उपच्छाया की अवधि: 3 घण्टे 15 मिनट 47 सेकण्ड्स
उपच्छाया चन्द्र ग्रहण का परिमाण: 0. 56
ग्रहण के समय चंद्रमा की स्थिति
ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में होगें. सूर्य वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. इस कारण ग्रहण के समय वृश्चिक और वृषभ राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. चंद्रमा आज यानि 5 जून को 18 बजकर 54 मिनट पर उदय होंगे. आज चंद्रमा अस्त नहीं होगें. पंचांग के अनुसार आज पूर्णिमा तिथि है, जो 24 बजकर 41 मिनट तक रहेगी. आज सिद्ध योग है जो रात 10 जबकर 14 मिनट तक रहेगा.
विशेष बात
धार्मिक दृष्टिकोण से चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व है. लेकिन मान्यताओं के अनुसार जिस चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देख सकते हैं उस ग्रहण का धार्मिक महत्व नहीं माना जाता है.