1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Toast Pizza Recipe: आज ही नास्ते में बनाएं टेस्टी टोस्ट पिज्जा, जाने बनाने की विधि

Toast Pizza Recipe: आज ही नास्ते में बनाएं टेस्टी टोस्ट पिज्जा, जाने बनाने की विधि

अगर आपके पास अधिक समय नहीं है और कम समय में आप अच्छा नाश्ता करना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं टोस्ट पिज्जा। यह बनाने में आसान है और हमें यकीन है इसको खाकर आपको ही नहीं आपके घरवालों को भी अच्छा लगेगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Toast Pizza Recipe: अगर आपके पास अधिक समय नहीं है और कम समय में आप अच्छा नाश्ता करना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं टोस्ट पिज्जा। यह बनाने में आसान है और हमें यकीन है इसको खाकर आपको ही नहीं आपके घरवालों को भी अच्छा लगेगा।

पढ़ें :- Navratri fast special dish: इस नवरात्रि के व्रत में जरूर बनाएं स्वादिष्ट लौकी का हलवा

टोस्ट पिज्जा बनाने के लिए सामग्री

  • शिमला मिर्च
  • प्याज
  • गाजर
  • टमाटर
  • हरा धनिया
  • ब्रेड
  • पनीर
  • चीज
  • नमक
  • काली मिर्च पाउडर
  • घी

टोस्ट पिज्जा बनाने की विधि

इस डिश को बनाने के लिए सब्जियों का इस्तेमाल होता है इसलिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर बारीक काट लें। अब एक नॉन स्टिक तवा लें इस पर ब्राउन ब्रेड को सेंक लें। आपको ज्यादा देर तक ब्रेड को नहीं सेंकना है। इसके बाद इसके ऊपर सॉस लगा लें। अब पनीर को घिसकर इसपर डाल दें।

अब आपको सभी सब्जियां डालनी है। अब चीज, नमक, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल दें। इसे पांच मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लें। आपकी रेसिपी तैयार है। आप चाहें, तो इस ब्रेड को तवे पर भी सेंक सकते हैं। इसके लिए तवे पर ब्रेड को रखकर इसे किसी प्लेट से ढक दें। गैस को मीडियम आंच पर ही रखें।

 

पढ़ें :- Makhana Chaat बनाने कि रेस्पी, प्रोट्रिन से होता है भरपूर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...