1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी के दिल्ली दौरा का आज दूसरा दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले

सीएम योगी के दिल्ली दौरा का आज दूसरा दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दिल्ली दौरे पर हैं। रविवार को सीएम योगी (Cm yogi) ने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत अन्य लोगों से मुलाकात की थी। वहीं, आज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दिल्ली दौरे पर हैं। रविवार को सीएम योगी (Cm yogi) ने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, समेत अन्य लोगों से मुलाकात की थी। वहीं, आज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात की थी।

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहूंगी, भाजपा ने विलुप्त हुई धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी

पढ़ें :- 'कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है,' महाराष्ट्र में PM मोदी का राहुल गांधी पर तीखा हमला

बताया जा रहा है कि, दिल्ली दौरे के समय यूपी के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चाएं हुई हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक की थी।

पढ़ें :- Hardoi News : जेल में क़ैदी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप,जेल प्रशासन कुछ भी बोलने को राजी नहीं

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद बीजेपी सरकार का शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है। बता दें कि, भाजपा ने इस बार 255 सीट हासिल की है, जबकि उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीटें जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में बीजेपी के फिर जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...