1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. आज का पंचांग 24 मई 2021

आज का पंचांग 24 मई 2021

तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। सोमवार, 24 मई, 2021 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य, करण, चंद्र व दिशाशूल की स्थिति

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 24 मई 2021 दिन-सोमवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:19:00
सूर्यास्तः- सायं 06:41:19

पढ़ें :- Rang Panchami 2024 :  रंग पंचमी पर श्री कृष्ण और राधा रानी को लगाएं गुलाल , वायुमंडल में उड़ाये रंग

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- वैशाख माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- त्रयोदशी तिथि 09:49:09 तक तदोपरान्त चतुर्दशी तिथि
तिथि स्वामीः- त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव हैं तथा चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं।
नक्षत्रः- चित्रा नक्षत्र 07:13:00 तक तदोपरान्त स्वाती नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तथा स्वाती नक्षत्र के स्वामी देव हैं।
योगः- व्यतिपात 07:01:00 तक तदोपरान्त वरियन

लिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:00:00 से 03:43:00 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जाएं।।
राहुकालः- आज का राहु काल 07:09:00 से 08:52:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन नही खाना चाहिए यह तिथि चूड़ा क्रम, अन्नप्राशन, गृहप्रवेश आदि के लिए शुभ है।

पढ़ें :- Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्रि व्रत में इन बातों पर रखें ध्यान , माता-रानी को करें प्रसन्न
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...