1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. आज का पंचांग 23 मई 2021 – जानें रविवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति

आज का पंचांग 23 मई 2021 – जानें रविवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति

रविवार को द्वादशी तिथि 03:40:00 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि है। द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

23 मई 2021 दिन-रविवार का पंचांग

पढ़ें :- Venus Transit in Aries 2024:  शुक्र देव का मेष राशि में गोचर, जानें राशियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है

सूर्योदयः- प्रातः 05:19:17

सूर्यास्तः- सायं 06:41:48

विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को तांबे के बर्तन में लाल चंदन गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए।

विक्रम संवतः- 2078

पढ़ें :- Vastu Tips : घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, घर में बढ़ेगी सुख समृद्धि

शक संवतः- 1943

आयनः- उत्तरायण

ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु

मासः- वैशाख माह

पक्षः- शुक्ल पक्ष

पढ़ें :- Vallabhacharya Jayanti 2024 : श्री वल्लभाचार्य जयंती के दिन करें भगवान श्री कृष्ण  की पूजा , बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है

तिथिः- द्वादशी तिथि 03:40:00 बजे तक तदोपरान्त त्रयोदशी तिथि

तिथि स्वामीः- द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं तथा त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।

नक्षत्रः- हस्त नक्षत्र 12:13:00 तक तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र

नक्षत्र स्वामीः- हस्त नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं तदोपरान्त चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं।

योगः- सिद्धि 02:56:05 तक तदोपरान्त व्यतिपात

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:47:00 से 07:25:00 तक

पढ़ें :- Vaishakh Vrat Tyohar 2024 : आज से पवित्र माह वैशाख शुरू , जल दान के लिए अत्यन्त फलदायी माना गया है

दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें।

राहुकालः- आज का राहु काल 05:26:00 से 07:09:00 तक

तिथि का महत्वः- द्वादशी तिथि में मसूर नहीं खाना चाहिए यह तिथि यात्रा को छोड़कर सभी धार्मिक कार्यों के लिए शुभ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...