1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tokyo Olympics 2020 : गोल्ड से चूके रवि ​कुमार दहिया, सिल्वर जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने

Tokyo Olympics 2020 : गोल्ड से चूके रवि ​कुमार दहिया, सिल्वर जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020)  के 14वें दिन कुश्ती में भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया (Ravi kumar Dahiya) ने सिल्वर मेडल (silver medal) पर कब्जा किया है। उन्हें फाइनल में रूस के पहलवान जावुर युगुऐव से हार का सामना करना पड़ा है। कुछ ही देर में भारतीय रेसलर दीपक पूनिया आज कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020)  के 14वें दिन कुश्ती में भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया (Ravi kumar Dahiya) ने सिल्वर मेडल (silver medal) पर कब्जा किया है। उन्हें फाइनल में रूस के पहलवान जावुर युगुऐव से हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

मैच की शुरुआत से ही युगुऐव ने रवि पर बढ़त बना ली थी। उन्होंने अपना स्कोर 2-0 के साथ आगे बढ़ाया। इसके बाद रवि ने वापसी करते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया, लेकिन पहला हाफ यानी तीन मिनट का खेल खत्म होने से पहले युगुऐव ने अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। दूसरे हाफ में भी युगुऐव हावी रहे। पहले एक और फिर दो-दो अंक लेकर उन्होंने 7-4 से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में रवि ने 3 बड़े दांव खेले, लेकिन युगुऐव के मजबूत डिफेंस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इस तरह रवि ओलंपिक में स्वर्ण जीतने से चूक गए।

रूस के सर्वश्रेष्ठ पहलवान से हारे रवि दहिया

रवि को 2018 और 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप विजेता रह चुके युगुऐव से हार का सामना करना पड़ा। युगुऐव रूस से आने वाले सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अब तक करियर में 16 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 पदक अपने नाम किए हैं। इसमें 13 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।

रवि ने सेमीफाइनल में आखिरी समय में पलटा था पासा

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की बांदा डीएम को दी अर्जी

इससे पहले चौथी वरीयता प्राप्त रवि दहिया ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम को चित करके फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। भारतीय खेल प्रेमी उम्मीदें हारने लगे थे, लेकिन आखिरी वक्त पर रवि ने कजाक पहलवान को चित कर मुकाबले से ही बाहर कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल नियम के तहत विजेता करार दिया गया था।

नूरीस्लाम के काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें नूरीस्लाम मैच के दौरान पहलवान रवि की बाजू पर काटते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि मैच की शुरुआत में नूरीस्लाम आसानी से मैच जीत रहे थे। कुछ देर बाद ही रवि ने जोरदार वापसी की और मैच का पासा ही पलट दिया। इससे घबराए नूरीस्लाम ने उनकी बाजू में दांत गड़ाने शुरू कर दिए, लेकिन रवि ने दर्द के बावजूद अपना दांव ढीला नहीं पड़ने दिया।

कुश्ती में भारत को अब तक 5 ओलंपिक मेडल

पहलवान सुशील कुमार ने भारत के लिए ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। सुशील 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। रवि से पहले भारत ने कुश्ती में पांच पदक जीते हैं। सुशील के अलावा योगेश्वर दत्त ने 2012 में कांस्य, साक्षी मलिक ने 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। केडी जाधव भारत के लिए ओलंपिक कुश्ती में पदक जीतने वाले पहले पहलवान थे। उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में यह कारनामा किया था।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप में USA के लिए खेलेंगे कोरी एंडरसन, मौका न मिलने पर छोड़ दिया था न्यूजीलैंड

रवि ने टोक्यो में जीता भारत के लिए पांचवां मेडल

रवि ने गुरुवार को 14वें दिन टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पांचवा मेडल जीत लिया है।  उनके अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में  ब्रॉन्ज मेडल ,लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल और भारतीय पुरुष टीम ने हाकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...