HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. झटपट घर पर बानाईये टेस्टी प्याज पकौड़ा

झटपट घर पर बानाईये टेस्टी प्याज पकौड़ा

बारिश के मौसम का आगाज हो चुका है। इन दिनों लोग तरह-तरह की चाजें बना कर खाते है। लेकिन बारिश के मौसम में लोग अक्सर पकौडियों को प्रेफर करते है। तो आज हम आप को बताएंगे प्याज के पकौड़ा बनाने की रेस्पी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बारिश के मौसम का आगाज हो चुका है। इन दिनों लोग तरह-तरह की चीजें बना कर खाते है। लेकिन बारिश के मौसम में लोग अक्सर पकौडियों को प्रेफर करते है। तो आज हम आप को बताएंगे प्याज के पकौड़ा बनाने की रेस्पी।

पढ़ें :- Aloo Posto: कुछ अलग ट्राई करने का कर रहा है मन, तो आज ट्राई करें बंगाल की फेमस रेसिपी आलू पोस्टो

वैसे तो पकड़ा बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है।

समाग्री

मिर्ची

प्याज

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें चांचरी की सब्जी, रोटी और चावल के साथ करें सर्व

चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,

बनाने की विधि

सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें। फिर प्याज को डाल कर उसे मिलाए। फिर एक पैन लें और तेज डाल कर पकौड़े निकाले।

जब पकौड़ा अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

पढ़ें :- Dahi Pyaz Tadka: सब्जी और दाल खाने का नहीं कर रहा मन, तो ट्राई करें दही प्याज तड़का, रोटी और चावल के साथ करें सर्व
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...