देशभर में टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में बढ़ते टमाटर के दाम को लेकर सरकार ने लोगों को राहत देने की कोशिश की। जुलाई में सरकार द्वारा रियायती दरों पर टमाटर बेचना शुरू किया गया, जिससे कई जगहों पर दाम में गिरावट भी देखने को मिली थी। हालांकि, बीते कुछ दिनों से एक बार फिर टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं।
Tomato Rate: देशभर में टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में बढ़ते टमाटर के दाम को लेकर सरकार ने लोगों को राहत देने की कोशिश की। जुलाई में सरकार द्वारा रियायती दरों पर टमाटर बेचना शुरू किया गया, जिससे कई जगहों पर दाम में गिरावट भी देखने को मिली थी। हालांकि, बीते कुछ दिनों से एक बार फिर टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। जहां एक हफ्ते पहले एक किलो टमाटर की औसत कीमत 120 से 150 रूपये थी वो अब बढ़कर 150 से 180 रूपये तक पहुंच गई है।
लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते काफी दिनों से टमाटर के दामों में कमी नहीं आई है। इस बीच हमें जानना जरूरी है कि टमाटर के दाम देश के अलग-अलग हिस्सों में क्या हैं? अभी कीमतें क्यों बढ़ रही हैं? क्या आगे राहत मिलेगी और स्थिति से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है?
जानिए टमाटर के रेट?
देशभर में टमाटर के खुदरा दाम बढ़ गए हैं। जून में कीमतें 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर जुलाई के पहले सप्ताह में औसतन 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। उपभोक्ता मामले विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, तीन अगस्त को टमाटर की औसत कीमत 140.1 रुपये/किलो, अधिकतम कीमत 257 रुपये/किलो, न्यूनतम कीमत 40 रुपये/किलो और मॉडल कीमत 120 रुपये/किलो रही। इसी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को टमाटर की औसत कीमत 121.72 रुपये/किलो, अधिकतम कीमत 193 रुपये/किलो, न्यूनतम कीमत 42 रुपये/किलो और मॉडल कीमत 120 रुपये/किलो थी।