1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट से नहीं मिली राहत, एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट से नहीं मिली राहत, एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: किसान आंदोलन से जुड़े जुड़े टूलकिट मामले में गिरफ्तार हुईं दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट से राहत नहीं मिली है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि दिशा रवि की जमानत याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया.

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CCTV में 24 घंटे निगरानी कर अरविंद केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

मालूम हो, दिशा पर कई आरोप लगे हैं. वहीं, टूलकिट को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना था कि वो महज एक टूलकिट नहीं था. दरअसल, असली मंसूबा भारत को बदनाम करने और यहां अशांति पैदा करने की थी. दिशा पर आरोप है कि उन्होंने जानकर व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत मिटा दी, क्योंकि वह कानूनी कार्रवाई से अवगत थी. इससे जाहिर होता है कि टूलकिट के पीछे नापाक मंसूबा था.

दिशा रवि भारत को बदनाम करने, किसानों के प्रदर्शन की आड़ में अशांति पैदा करने का आरोप भी लगा है. पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि दिशा रवि टूलकिट तैयार करने और उसे साझा करने को लेकर खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में थी. वहीं दिशा रवि के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि दिशा रवि का खालिस्तान से कोई संबंध नहीं है. उसका सिख फॉर जस्टिस या पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीजेएफ) से भी कोई संबंध नहीं है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...