1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Toorist Destineshan Giaithoorn : इस गांव को देखने आते हैं पूरी दुनिया से टूरिस्ट, नाव से ही इधर.उधर घूमते हैं पर्यटक

Toorist Destineshan Giaithoorn : इस गांव को देखने आते हैं पूरी दुनिया से टूरिस्ट, नाव से ही इधर.उधर घूमते हैं पर्यटक

प्रकृति का सौंदर्य देखने के लिए लोग उतावले रहते है। यही शौक पर्यटकों को पूरी दुनिया का चक्कर लगवाती है। एक गांव ऐसा भी है जिसे देखने के लिए लोग दुनिया भर यहां चले आते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toorist Destineshan Giaithoorn: प्रकृति का सौंदर्य देखने के लिए लोग उतावले रहते है। यही शौक पर्यटकों को पूरी दुनिया का चक्कर लगवाती है। एक गांव ऐसा भी है जिसे देखने के लिए लोग दुनिया भर यहां चले आते है। नीदरलैंड के गिथॉर्न की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आते है।  इस जगह कोई सड़क नहीं है और लोग नाव से घूमते हैं दरअसल यह एक गांव है जो नीदरलैंड में है। यह अपने नाव से भरे जलमार्गों, फुटपाथों, साइकिल ट्रेल्स और सदियों पुराने फूस की छत वाले घरों के लिए जाना जाता है।

पढ़ें :- Vomiting while traveling: कार में सफर करते समय आती हैं उल्टियां, तो फॉलो करें ये टिप्स नहीं होगी कोई दिक्कत

यह  वेरीरिबेन.विडेन नेशनल पार्क के एक हिस्से की सीमा में है एक दलदली क्षेत्र जो कभी पीट और ईख की कटाई के लिए लोकप्रिय था। पार्क के बगल में संग्रहालय गिएथूर्न श्टी ओल्ड माट यूस एक कृषि संग्रहालय है जो क्षेत्र के इतिहास को दर्शाता है

यह कई सौ साल पुराना गांव है जहां की जिंदगी का प्रमुख साधन नाव है। अब यहां नहरों में इलेक्ट्रिक मोटर नाव चलने लगी है जिसके जरिए टूरिस्ट और यहां के निवासी एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। यह गांव 800 साल पुराना है।
इस गांव में 3 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं और यहां कई सारे पुल हैं।   यह शांत और बेहद सुंदर जगह है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...