नई दिल्ली। वैसे तो कई कॉलेज नंबर-1 होने का दावा करते हैं, लेकिन आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में टॉप की जगह बनाने वाले कॉलेज की लिस्ट बताने जा रहे हैं। 2016 से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा हर साल रैंकिंग जारी की जाती है जिसमें देश के विभिन्न कॉलेजों को निर्धारित मानकों के आधार पर रैंक दी जाती है। इस रैंकिंग का नाम है एनआईआरएफ।
बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्ष 2020 के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2020) जारी कर दी है। गुरुवार, 11 जून 2020 को ये रैंकिंग जारी की गई। आइये देखते हैं भारत के टॉप 20 कॉलेजों की लिस्ट …..
ये हैं भारत के टॉप 20 कॉलेज