1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Tourist destination: मार्च जरूर घूमें इस जगह पर,आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है

Tourist destination: मार्च जरूर घूमें इस जगह पर,आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है

मार्च के महीने में मौसम खुशगवार रहता है। इस मौसम में रातें सर्द और दिन थोड़े – थोड़े  गर्म रहते है।मार्च का महिना भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tourist destination : मार्च के महीने में मौसम खुशगवार रहता है। इस मौसम में रातें सर्द और दिन थोड़े – थोड़े  गर्म रहते है।मार्च का महिना भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित है।  वायनाड के आकर्षित करने, ऐतिहासिक गुफा, दर्शनीय मंदिर और इसकी प्राकृतिक सुन्दरता इसे खास Tourist destination बनाते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यदि आप साउथ इंडिया में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो वायनाड आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

पढ़ें :- Time Magazine's World Greatest Place year 2023: दुनिया के मनमोहक स्थानों की सूची में लद्दाख और उड़ीसा के मयूरभंज ने बनाई जगह, यहां प्राकृतिक सुंदरता देखने आते है पर्यटक

चेम्ब्रा पीक
कलपेट्टा से आठ किलोमीटर दक्षिण में, मेप्पडी शहर के पास, वायनाड की सबसे ऊंची चोटी, चेम्बरा चोटी (2,100 मीटर) है। चेम्बरा चोटी तमिलनाडु में नीलगिरी पहाड़ियों और कोझिकोड में वल्लारीमाला से मिलती है। मेप्पडी शहर से आप पैदल चलकर चोटी तक पहुँच सकते हैं।

चोटी वायनाड के लगभग सभी हिस्सों से दिखाई देती है। यह स्थान ट्रेकिंग गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थान है। चेम्बरा चोटी पर ट्रेक के लिए जाने से पहले आपको मेप्पडी वन कार्यालय से पूर्व अनुमति लेनी होगी। वन कार्यालय सभी दिन खुला रहेगा। चेम्बरा चोटी पर रात भर डेरा डालने की अनुमति नहीं है क्योंकि वहाँ छिपे हुए जंगली जानवरों का खतरा है।

वायनाड के टॉप टूरिस्ट प्लेस
बाणासुर डैम
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
एडक्कल गुफाओं
चेम्बरा पीक
ट्री हाउस
सूचिपारा फॉल्स
वीथिरी
कुरुवद्वीप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...