HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Toyota Sales In May 2023: रफतार की दमदार सवारी Toyota की बिक्री में उछाल , कंपनी ने बेच डालीं इतनी कारें

Toyota Sales In May 2023: रफतार की दमदार सवारी Toyota की बिक्री में उछाल , कंपनी ने बेच डालीं इतनी कारें

रफ्तार की दमदार सवारी के लिए फेमस टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने कार बिक्री में ऊंचाइयों को छू रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Toyota Sales In May 2023 : रफ्तार की दमदार सवारी के लिए फेमस टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने कार बिक्री में ऊंचाइयों को छू रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor)ने मई 2023 के महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। कंपनी ने मई महीने में  दोगुनी कारें बेच डाली। कंपनी ने कुल 20,410 यूनिट बेची हैं जबकि अगर बीते साल (2022) मई महीने की बात करें तो तब कुल 10,216 यूनिट ही बिकी थीं।

पढ़ें :- BMW CE 02 electric scooter Booking : शुरू हुई BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने (मई 2023) उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 यूनिट रही है। उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Highrider) की 1,031 यूनिट का निर्यात भी किया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष ((Sales & Strategic Marketing) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं।’’

खबरों के अनुसार,  जापानी वाहन निर्माता टोयोटा इस साल देश में मौजूदा मारुति सुजुकी वाहनों पर बेस्ड दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक Fronx पर बेस्ड एसयूवी होगी और दूसरी कार Ertiga पर बेस्ड एमपीवी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...