1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिवाली और छठ में यात्रा करना होगा आसान, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई

दिवाली और छठ में यात्रा करना होगा आसान, रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई

दिवाली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने भी कमर कस ली है। यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए रेलवे की तरफ से सहूलियत दी जा रही है। इसको लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को यात्रा करने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Diwali-Chhath Special Train: दिवाली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने भी कमर कस ली है। यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए रेलवे की तरफ से सहूलियत दी जा रही है। इसको लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को यात्रा करने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

पढ़ें :- हम लोगों को गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है। ऐसे में रेलवे की तरफ से कहा गया है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को और सुविधा देने के लिए 32 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि, देशभर में दिवाली और छठ पूजा त्योहार को लेकर लोग अपने घर जाते हैं। इस बार देश में 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जा रही है, जबकि छठ पर्व 28-31 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा।

ऐसे में, दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इससे पहले, 4 अक्टूबर को, भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 179 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया था। जो 2561 अप डाउन सेवाएं दे रही है। इस फैसले के बाद स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 211 हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...