त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नतीजों में एक बार फिर से भाजपा बहुमत की सरकार बनाते हुए दिख रही है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहां पर मिठ्ठाईयां बांटी जा रही हैं। इसके साथ ही होली से पहले रंग-गुलाल भी शुरू हो गया है।
Tripura Election Result: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। नतीजों में एक बार फिर से भाजपा बहुमत की सरकार बनाते हुए दिख रही है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहां पर मिठ्ठाईयां बांटी जा रही हैं। इसके साथ ही होली से पहले रंग-गुलाल भी शुरू हो गया है।
रूझानें में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 34 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि लेफ्ट 15 सीटों पर आगे है। वहीं, टीएमसी 12 सीटों पर आगे चल रही है। नागालैंड में की बात करें तो वहां पर भी भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन सरकार बनाती दिख रही है।
इसके साथ ही मेघालय में अभी किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है लेकिन सबसे ब़ी पार्टी एनपीपी बनी है, जो 25 सीटों पर आगे चल रही है। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस 5—5 सीटों पर संघर्ष करते हुए दिख रही हैं।