HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Triumph Speed 400 : इस दिन लॉन्च होगी नई ट्रायम्फ स्पीड 400 , कंपनी ने जारी किया टीजर जारी

Triumph Speed 400 : इस दिन लॉन्च होगी नई ट्रायम्फ स्पीड 400 , कंपनी ने जारी किया टीजर जारी

ब्रिटिश ब्रांड ट्रायम्फ नई बाइक स्पीड 400 लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी झलक दिखाई है और इसके साथ ही इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Triumph Speed 400 : ब्रिटिश ब्रांड ट्रायम्फ नई बाइक स्पीड 400 लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी झलक दिखाई है और इसके साथ ही इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी किया है। नई ट्रायम्फ स्पीड 400 17 सितंबर को भारत में दस्तक देगी।  बाइक में एक नया लाल और सफेद रंग भी है। फ्यूल टैंक के नीचे काले पैनल को ग्रे रंग से बदल दिया गया है। फिलहाल, ये एकमात्र बदलाव हैं जो टीज़र तस्वीर से देखे जा सकते हैं।

पढ़ें :- BYD eMAX 7 Discount : इस सात सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग शुरू , डिस्काउंट का लाभ उठाएं

टीजर के अनुसार, अपकमिंग ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक में रेड-ग्रे पेंट स्कीम, साइड काउल पर सिल्वर बैजिंग और फ्यूल टैंक पर ट्रायम्फ का लोगो मिलेगा। यह बाइक स्पीड 400 पर आधारित होगी। हाल ही में ट्रायम्फ ने स्पीड 400 को तीन रंगों कार्निवल रेड/फैंटम ब्लैक, कैस्पियन ब्लू/स्टॉर्म ग्रे, और फैंटम ब्लैक/स्टॉर्म ग्रे में पेश किया है। नई ट्रायम्फ स्पीड 400 को नए रंगों में भी पेश की जा सकती है।

इंजन
इस बाइक में 398cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

इस नई बाइक की कीमत भी 17 सितंबर को सामने आने की उम्मीद है, लेकिन डिलीवरी अक्टूबर से ही शुरू होगी।

पढ़ें :- Triumph India Made Bikes : ट्रायम्फ की भारत निर्मित 400cc बाइक की सेल में जोरदार उछाल , बिक्री 60,000 के पार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...