अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात का अहमदाबाद शहर तैयार है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ वह रोड शो करेंगे और यहां से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे।
अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी राष्ट्रपति की शहर की यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। योजना के मुताबिक अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां से मोदी और ट्रंप 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयार है। यह एक सम्मान की बात है कि वह कल अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरू करने के लिए हमारे साथ होंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच गए हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। यहां राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ सोमवार को दो दिन की यात्रा पर आने वाले हैं